
CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
सूरजपुर जिले के प्रेमनगर अंतर्गत उमेश्वरपुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों मे राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
नायब तहसीलदार श्रीमती मीना सिंह ने बताया की 06 जुलाई से 12 जुलाई तक जिला प्रसाशन के आदेशानुसार गांव गांव मे राजस्व शिविर का कार्यकर्म किया जा रहा है
जिसमे हल्का पटवारी सरपंच सचिव की उपस्तिथि मे किया जा रहा है
, प्रत्येक शिविर मे काफी संख्या मे ग्रामीणों के आय, जाति निवास प्रमाण पत्र बी 1, वाचन, फ़ौती नमानांतरण बटवारा संबंधित प्रकरण का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है,
नायब तहसीलदार ने द्वारा बताया गया की आज की स्तिथि मे फ़ौती के 59 मे 57 शिविर स्थल मे निराकृत कर दिया गया है
, जाति प्रमाण पत्र के 186 निवास प्रमाण पत्र के 203, आय प्रमाण पत्र के 203 आवेदनो का तत्काल निराकरण कर दिए जाने संबंधित जानकारी दी
, उन्होंने यह भी बताया की यह शिविर प्रेम नगर तहसील एवं उमेश्वरपुर के समस्त ग्राम पंचायतों मे लगाया जा रहा है
जिससे ग्रामीणों को अत्यंत ही लाभ मिल रहा है शिविर से ग्रामीणों मे हर्ष व्याप्त है,
वहीं ग्रामीणों ने शिविर आयोजित करने पर जिला प्रसासन सहित राजस्व अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है l
