रोजगार का सुनहरा अवसर, 396 पदों पर भर्ती हेतु लाईवलीहुड कॉलेज में रोजगार एवं लोन मेला आज

कोरिया नीरज साहू  22 सितम्बर जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त आवेदकों के लिए कार्यालय द्वारा लाईवलीहुड कॉलेज सलका बैकुण्ठपुर में 23 सितम्बर को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक विभिन्न संस्थाओं में 396 पदों भर्ती एवं व्यवसाय हेतु रोजगार तथा लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है।
जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राही एवं शिक्षित अन्य युवा वर्ग अपने समस्त शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता, निवास-जाति, रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट फोटो के साथ लाईवलीहुड कॉलेज, सलका में आयोजित रोजगार मेला में समय पर उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है।
रोजगार मेला में अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के लिए सिक्यूरीटी गार्ड, असिस्टेंट सुपरवाइजर, सिक्यूरीटी सुपरवाईजर, कारपेंटर, सिक्यूरीटी गार्ड, मार्केटिंग, बैकुण्ठपुर एस.बी.आई. लाईफ में जी.टी., डी.एम., एल.एम., बिलासाभूमि बिल्डर्स प्राईवेट लिमिटेड नियर साई नगर उस्लापुर में मार्केटिंग असिस्टेंट, सेल्स असिस्टेंट एवं ऑफिस असिस्टेंट, विक्टर फाईनेंस प्राईवेट लिमिटेड संतोषी नगर रायपुर में कस्टमर रिलेशनशीप ऑफिसर एवं असिस्टेंट ब्रांच हेड, एल.आई.सी. ऑफ इण्डिया चैनपुर मनेन्द्रगढ़ में एजेंट तथा स्टार हेल्थ इन्श्योंरेंश कैनरा बैंक के पास मनेन्द्रगढ़ में एस. एम. तथा आई. सी.-38 के लिए कुल 396 पदों पर नियुक्ति की जानी है।
आवेदक की योग्यता आठवीं से लेकर स्नातक तथा वेतनमान 6 हजार से 20 हजार तक निर्धारित किया गया है, साथ ही बेरोजगार हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दी जायेगी।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india