लोक निर्माण विभाग के सड़क मार्ग मे जलभराव से राहगीरों को परेशानी, धान रोपाई की तैयारी

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा

आशिक खान

 

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर से माजा चौक तक तथा राजापुर खोरखोरी पारा तक की सड़क स्वीकृति हो चूका हैँ,, जिसका कार्य प्रगति पर है जहाँ जहाँ पर रिहायसी बस्ती नहीं हैँ वहाँ पर ठेकेदार के द्वारा कार्य शुरू करा दिया है किन्तु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के रहमोक्ररम से जिस जिस सड़क मार्ग मे खराब हो चुके सड़क मे जल भराव हुआ हैँ ऐसे मार्गो को अनदेखा कर दिया गया जिससे आने जाने वाले राहगीर मुसाफिर, यात्री ग्रामीण काफी परेशानी झेल रहे हैं, सबसे ज्यादा दिक्क़ते स्कूली छात्रों और पैदल ग्रामीणों को होती हैँ बड़ी गाड़ी जल भराव स्थल मे काफी तेज गति से ज़ब पार करते हैं तो छींटे पड़ जाते हैं, देखते ही देखते गाड़ी फरार लेकिन पैदल राहगीरों को छींटे खाकर चुप्पी साधना पड़ता हैँ,,

जबकि ग्रामीणों ने कई बार पी डब्लू डी के अधिकारीयों को इन परिस्तिथियों से अवगत कराया हैँ की श्रीनगर बज़ार के पास जनपद रोड मे, तुलेश्वर सिंह के कार्यलय के समीप सहित नकना रोड मे मतलब दर्जनों ऐसे जगह हैं जैसे परशुराम पुर चौक, पतरापली चौक सहित दर्जन भर से ज्यादा स्थानो मे जल भराव को लोक निर्माण विभाग द्वारा मिक्स गिट्टी डाला जाना चाहिए किन्तु सड़क मार्गो की हालत पर कभी संज्ञान नहीं लेले की वजह से ऐसे हालत हुआ हैँ की चलना मुश्किल होगया है,

बाहरहाल लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मार्ग मे अब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कराये जाने के कारण मार्ग मे चलना मुश्किल ही नहीं मुसीबत साबित हो चूका हैँ, ग्रामीणों ने जल भराव स्थलों मे जीरा गिट्टी डालकर सड़क मार्ग को व्यवस्थित कराने की मांग किया हैँ अन्यथा अलग अलग दिनों मे सड़क जाम करते हुए नागरिको ने धान की रोपाई करने की चेतावनी दिया हैँ जिसका जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग की होंगी l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips