विश्व आदिवासी दिवस पर होगा वन अधिकार पट्टा का वितरण संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े होंगे मुख्य अतिथि

CG आजतक न्यूज

कोरिया नीरज साहू

कोरिया_09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला पंचायत स्थित ऑडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम होंगे, इस कार्यक्रम में बैकुण्ठपुर अनुभाग के 27 गांवों के 151 व्यक्तिगत तथा दो सामुदायिक वन अधिकार पट्टा तथा सोनहत अनुभाग के तहत 16 गांवों के 65 व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टे इस तरह 43 गांवों के कुल 218 वन अधिकार पट्टे का वितरण, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े द्वारा किया जाएगा।
आज कलेक्टर सभाकक्ष में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े श्रीमती सुमीता कुर्रे, वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता सोम, डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश कुमार साहू,एवं मंडल संयोजक श्री सिद्धार्थ खेरवार बैठक में शामिल हुए।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया