अंबिकापुर ब्यूरो
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया है कि नगर निगम अम्बिकापुर में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दो दुकान के एजेंसी एवं संचालकों द्वारा दुकान संचालन नहीं किये जाने के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है, इस कारण उक्त दुकान के लिए नवीन आबंटन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं
शासकीय उचित मूल्य दुकान आईडी क्रमांक 391001050 एवं 391001051 के नवीन आंबटन हेतु आवेदन 21 अगस्त 2023 तक कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा में आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने इस हेतु इच्छुक एजेन्सी जो छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के अन्तर्गत संचालन हेतु पात्र है उन्हें अपना आवेदन पत्र विहित प्रारूप में संपूर्ण विवरण एवं दस्तावेज की सत्यापित छायाप्रति के साथ आवेदन पत्र समय सीमा में प्रस्तुत करने कहा हैं।
Author: Aashiq khan
Post Views: 93