नए उपायुक्त श्री आशुतोष पांडेय का स्वागत, निवृतमान उपायुक्त श्री नीलम टोप्पो को दी गयी विदाई
अम्बिकापुर,ब्यूरो
सरगुजा संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को संभागयुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी की उपस्थिति में नए उपायुक्त श्री आशुतोष पांडेय का हार्दिक स्वागत किया गया।
इसके साथ ही निवर्तमान उपायुक्त श्री नीलम टोप्पो को भावभीनी विदाई दी गयी
संभागयुक्त श्रीमती शिखा ने श्री टोप्पो को अगली ज़िम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।
संभागायुक्त द्वारा संभागीय उपायुक्त एवं लेखाधिकारी के मध्य कार्य विभाजन- संभागायुक्त द्वारा जारी आदेश में उपायुक्त (रा.)/वि. एवं लेखाधिकारी के मध्य कार्य विभाजन किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपायुक्त (रा.) श्री आशुतोष पाण्डेय को अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकारी, निरीक्षण कृत्यावली के अनुसार संभाग के अंतर्गत राजस्व विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण, कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी हेतु आहरण/संवितरण अधिकारी/स्थापना (रा.), प्रभारी अधिकारी स.अ.(रा.), वाचक, नाजरात, लेखन सामग्री, पुस्तकालय, सामान्य, शिकायत, प्रतिलिपि शाखा, अभिलेख कोष्ठ, आवक-जावक शाखा, कम्प्यूटर शाखा, भू-अर्जन शाखा, भू-बंटन, विभागीय परीक्षा, निर्वाचन, आवास गृह आवंटन, लघुमूल कार्य का दायित्व दिया गया है
उपायुक्त श्री (वि.) श्री महावीर राम को निरीक्षण कृत्यावली के अनुसार संभाग के अंतर्गत विकास विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण, प्रभारी अधिकारी स.अ.(वि.) स्थापना, विभागीय जांच का दायित्व दिया गया है।
लेखाधिकारी श्रीमती ईरमा तिग्गा को लेखा, ऑडिट, जनसूचना अधिकारी (सूचना का अधिकारी अधिनियम 2005) का दायित्व दिया गया है।
इसके साथ सभी अधिकारियों को आयुक्त द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य का दायित्व दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त (रा.) श्री आशुतोष पाण्डेय की अनुपस्थिति में उपायुक्त (वि.) श्री महावीर राम लिंक अधिकारी होंगे, उपायुक्त (वि.) श्री महावीर राम के अनुपस्थिति में उपायुक्त (रा.) श्री आशुतोष पाण्डेय लिंक अधिकारी होंगे तथा उपायुक्त (रा.) श्री आशुतोष पाण्डेय एवं उपायुक्त (वि.) श्री महावीर राम के अनुपस्थिति में लेखाधिकारी श्रीमती ईरमा तिग्गा लिंक अधिकारी होंगी।