सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं: कॉग्रेसी

कांग्रेस के कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों ने एक दूसरे क़ो मिस्ठान खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया,

विदित हो की कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के ऊपर लगाए गए मानहानि केश मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्णता रोक लगा दिया, जैसे ही इस बात की खबर हवा की तरह फ़ैल गई और कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जश्न मनाना शुरू हो गया,

आज अंबिकापुर शहर के हाज़ी अब्दुल रशीद के निवास गृह प्रांगण मे काफी संख्या मे कॉग्रेस के नेता पदाधिकारी एकत्र होकर कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए ख़ुशी का इजहार किया,

वहीं हाज़ी अब्दुल रसीद सिद्दीकी ने कहा सत्य परेशान हो सकता है प्राजीत नहीं हो सकता,

इस मौके पर केबनेट मंत्री अमरजीत भगत ने भी दूरभाष से लोगों क़ो बधाईया दिया, और कोर्ट के द्वारा मानहानी केश क़ो रोक लगाने पर ख़ुशी जाहिर किया इस मौके पर जामा मस्जिद मे लोगों ने राहुल गांधी के सुख समृद्धि की दुआ मांगी इस अवसर पर इरफ़ान  सिद्दीकी, लतिफ, सहित  काफी  संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips