सद्भावना दिवस पर कलेक्टर श्री लंगेह ने दिलाई प्रतिज्ञा

CG आजतक न्यूज़

कोरिया नीरज साहू

कोरिया_राज्य शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।
सद्भावना दिवस मनाने के उददेष्य सभी धर्मो, शषाओं और क्षेत्रों के लोगो के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की शवना जागृत करना और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देना है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्टर परिसर में उपस्थित बड़ी संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों को जाति, समप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियंों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती नंदनी साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india