
CG आजतक
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
ब्
छग सामाजिक आर्थिक सर्वे के सत्यापन का प्रशिक्षण सम्पन्न
सूरजपुर जिले के
रामानुजनगर:- सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का सत्यापन 24 जुलाई से छत्तीसगढ़ में प्रारंभ हो रहा है।
इसी तारतम्य में आज 23 जुलाई को जनपद पंचायत रामानुजनगर में सभी प्रगणको, सुपरवाइजर का ट्रेनिंग दिया गया।
मास्टर ट्रेनर श्री पी सी सोनी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर ने ट्रेनिंग में प्रगणकों को बताया कि चिन्हित सर्वेक्षित परिवारों के डाटा का सत्यापन करना है।
मोबाइल ऐप का प्रयोग कैसे करें। तथा सत्यापन करते समय क्या सावधानी बरतनी होगी।
प्रगणक के रूप में शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव एवम पटवारी कुल चार कर्मचारियों का संयुक्त दल इस बार कुछ चिन्हकित परिवारों का सत्यापन करेंगे।
ग्राम पंचायत सभी दलों को आवश्यक प्रपत्र भी जनपद की ओर से उपलब्ध कराया गया
एसडीएम श्री नन्द जी पांडे में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी पूर्व में सर्वे कर चुके हैं अपने अनुभव व निर्देशों का पालन कर समय सीमा पर सत्यापन पूर्ण करें
इस अवसर पर तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू, पंचायत निरीक्षक श्री नरबदा सिंह, बीआरपी श्री घनश्याम दुबे, कानूनगो श्री धर्मेन्द्र सोनी सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी उपाथित थे।
