हाईस्कूल मे प्रवेश उत्सव के साथ सेवानिवृत भृत्य का विदाई समारोह

CG  आजतक  न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्ही विकासखंड रामानुजनगर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ ।

सूरजपुर  ब्रेकिंग 

 शाला प्रवेश उत्सव एवं बंधन राम भृत्य सेवानिवृत्त का विदाई समारोह 

 

शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम प्रारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

  हंस नाथ सिंह शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सालही , मुख्य अतिथि  मोहन सिंह आयाम ( सर्व आदिवासी समाज ) उन्होनें अपने जीवन काल के अनुभव को बताते हुए छात्राओं को कड़ी मेहनत और अनुशासन पर हमेशा खरा उतरे । 

समाजिक युवा कार्यकर्ता बीपीएस पोया ने कहा ज्ञान, त्याग ,परिश्रम, वैज्ञानिक सोच , आपका भविष्य का बनेगा मील का पत्थर उन्होनें ने कहा मैं गरीब परिवार से आता हूं और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब किसान मजदूर के बच्चों को उनकी शिक्षा कैसे बेहतर बनाए जिसके लिए वे निरंतर कार्य कर रहे हैं

उन्होंने आगे कहा शिक्षा व समाज को बेहतर बनाने के लिए सभी लोगों को आह्वान कर कवायद शुरू करने को कहा यही आपकी हमारी भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने की पहल होगी ।

 डॉक्टर कुसुम सिंह परस्ते प्राचार्य, शाला के मुख्या ने छात्र-छात्राओं शिक्षक गण पालको सभी को अपना परिवार बताया , उन्होंने छात्रों को कहा छात्र जीवन से ऊपर उठकर एक दिन आप भी हमारे जैसे किसी भी जिम्मेदार पद पर आसीन होंगे

उस समय भी आप सभी को एक दूसरे को एकता के सूत्र में बांधना होगा और दूसरों को भी बांधकर रखना होगा तब जाकर आपकी शिक्षा का महत्व होगा अन्यथा नहीं ।

शाला प्रवेश उत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें 9 वीं से 12 वीं तक विभिन्न कक्षा में प्रवेश , साईकिल वितरण , पुस्तक वितरण , शाला की सेवानिवृत भृत्य श्री बंधन राम सिंह की विदाई कर उन्हें शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया ,छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया । 

इस अवसर पर गौतम लाल साहू ,पुष्पा भगत , सनुक सिंह , दिलीप कुमार ,संतोष, सत्येंद्र कुमार यादव ,महेश्वरी सोनवानी , सुश्री अर्चना सिंह , श्रीमती मंजू सिंह ,श्रीमती रीना तालुकदार , रूपेंद्र साहू, रविंद्र पीलन सिंह ,जगत सिंह , सत्यवती लकड़ा , खिलेन्द्र जांघेल आदि शिक्षक – शिक्षिकाएं छात्र– छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india