हॉट बाजार में 81 हज़ार से अधिक ग्रामीणों को मिला निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ

मनेंद्रगढ़ ब्यूरो 

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी के मार्गदर्शन में जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

 

इसका मुख्य उद्देश्य पहुंचविहीन एवं दूरस्थ हाट बाजारों में ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

जिले में वर्ष 2022-23 में लगभग 81 हज़ार ग्रामीणों को हॉट बाजार के माध्यम से स्वास्थ्य जाँच सह उपचार सुविधा प्रदान किया गया है।

 

मनेंद्रगढ़ विकासखंड के हाट बाजार बेलबहरा में मनेंद्रगढ़ निवासी 45 वर्षीय श्रीमती सुनीता सर में दर्द, चक्कर व कमजोरी की शिकायत के साथ हाट बाजार क्लीनिक योजना में पहुँची।

उन्होंने डॉ. को बताया कि उनको यह समस्या विगत कई वर्षों से है।

उनका प्रारंभिक जाँच एवं शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण हाट बाजार क्लिनिक योजना में किया गया जांच में उनकी रक्त शर्करा (ब्लड ग्लूकोस) की रिपोर्ट सामान्य पाई गई परंतु उच्च रक्तचाप की शिकायत पाया गया।

इसके साथ ही उनका हीमोग्लोबिन की मात्रा 9.4 ग्राम पाया गया जो कि सामान्य स्तर से कम है।

जांच उपरांत डॉक्टर ने बताया गया कि उच्च रक्तचाप तथा खून की कमी के कारण उनकी समस्या बनी हुई है और उनको दवाइयां उपलब्ध कराया गया साथ ही स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया।

श्रीमती सुनीता ने कहा कि हॉट बाजार क्लिनिक में मेरा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच कर दवा-गोली प्रदान किया गया।

आमजनों के लिए इस तरह की लाभकारी योजना चलाने के लिए प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल को उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india