अम्बिकापुर/ब्यूरो
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करने तथा प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों के सही पोषण की स्थिति से अवगत कराने एवं कम वजन वाले बच्चों को चिन्हांकित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाने के लिए 01 अगस्त से 13 अगस्त तक वजन त्यौहार 2023 का आयोजन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस हेतु जिले में तैयारियां शुरू कर दीं गई हैं।
इसके लिए लगभग 4 से 5 आंगनबाड़ी केन्द्रो का कलस्टर तैयार कर तिथि का निर्धारण कर शत प्रतिशत बच्चों का वजन लेकर साफ्टवेयर में दर्ज किया जाना है।
प्रत्येक कलस्टर में वजन त्यौहार के आयोजन के अनुश्रवण हेतु विभागीय अधिकारी-कर्मचारी या पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे एवं बच्चों का सही वजन, उचाई तथा लंबाई का मापन सुनिश्चित करेंगे।
बच्चों के वजन पश्चात् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों के पालक को पोषण स्तर का रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा। उन्होनें समस्त अभिभावकों से वजन त्यौहार में बढ़-चढ़ कर भाग लेने और अपने बच्चों का वजन कराने की अपील की है।
बता दें कि राज्य में 0-6 वर्ष के बच्चों में व्याप्त कुपोषण की दरों में कमी लाने हेतु 02 अक्टूबर 2019 से मुख्यमंत्री सुपोषण योजना संचालित है।
योजना प्रारंभ होने से समय जिले में 21.67 प्रतिशत बच्चे कुपोषित चिन्हांकित थे।
प्रतिवर्ष जिले में 0-6 वर्ष आयु के सर्वेक्षित सभी बच्चों का वजन त्यौहार में वजन लेकर सॉफ्टवेयर में बच्चे का उम्र के अनुसार बच्चे का वजन लंबाई एवं ऊंचाई का मापन करके पोषण स्तर का मूल्यांकन हेतु सॉफ्टवेयर में दर्ज किया जाता है।
योजना के प्रारंभ से विगत 03 वर्षो में कुपोषण की दरों में 7 प्रतिशत कमी आई है
, वर्तमान में जिले में 14.21 प्रतिशत कुपोषित बच्चे चिन्हांकित है ।