CG आजतक न्यूज़
सुरजपुर अनिल साहू
कोरिया_राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देेशानुसार 9 सितंबर 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय बैकुण्ठपुर व तहसील स्तर पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आनन्द कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में होगा।
लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनन्द कुमार द्वारा संबंधित न्यायाधीश, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है।
नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया एवं राजस्व न्यायालय के विभिन्न प्रकरणों तथा प्री-लिटिगेशन का निराकरण किया जाएगा। उक्त लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित सभी तरह के राजीनामा योग्य प्रकरणों तथा शासन के अन्य विभाग जैसे- बैंक, बीमा, नगरपालिका, विद्युत एवं टेलीफोन विभागों से संबंधित वसूली योग्य प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का भी राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया जाएगा। विगत दिनों जिला न्यायालय के अन्य न्यायिक अधिकारीगण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विरेन्द्र सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बीमा कंपनी के अधिवक्ता तथा अन्य पैनल अधिवक्तागण एवं लिगल डिफेंस कौंसिल के पदा- धिकारीगण भी सम्मिलित हुए थे
Author: neeraj kumar sahu
जिला प्रतिनिधि कोरिया