सुरजपुर अनिल साहू – छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल एवं जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर ललित राम पटेल के निर्देशन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज तथा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज साहू के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के थीम पर आधारित क्विज, भाषण, निबंध, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन में चित्रकला में प्रथम अनिता, द्वितीय समीर सिंह, तृतीय अनुराधा यादव, भाषण में बिन्देश्वरी, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रामकली, द्वितीय प्रिया पटेल, तृतीय प्रशांत सिंह ने बाजी मारी। शिक्षिका श्रीमती अनीता सिंह ने बताया कि पृथ्वी पर बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग एवं वाहनों, कारखानों के बढ़ोतरी से निकलने वाले हानिकारक प्रदूषण से ओजोन परत का क्षरण हो रहा है, ओजोन परत सूर्य से आने वाली अल्ट्रा पराबैंगनी किरणों को रोक कर मनुष्य में होने वाली विभिन्न प्रकार के त्वचा से संबंधित रोग एवं कैंसर जैसी रोगों से रोकथाम का कार्य करती है। शिक्षक योगेश साहू ने बताया कि हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए तथा पर्यावरण को बचाए रखना चाहिए। और साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानपाठक बी.आर. हितकर, संकुल समन्वयक जे.डी. सिंह, शिक्षक महेन्द्र पटेल, अनिता सिंह, योगेश साहू, कृष्णकुमार यादव, रघुनाथ जायसवाल, सरिता एवं छात्र छात्रायें उपस्थित थे।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर