मेडिकल कालेज अम्बिकापुर से फरार हुए चोरी मामले के आरोपी को थाना सूरजपुर पुलिस ने पकड़ा

सूरजपुर अनिल साहू  गांधीनगर क्षेत्र में 56 लाख की चोरी के मामले में केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में निरूद्ध राहुल साहू उर्फ कल्लू पिता राम अवतार साहू निवासी साहूगली थाना सूरजपुर को दिनांक 01.09.23 को जेल प्रहरी उपचार के लिए मेडिकल कालेज अम्बिकापुर ले गए थे जहां से राहुल साहू जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया था। भूपेन्द्र आयाम की रिपोर्ट पर थाना मणिपुर अम्बिकापुर में अपराध क्रमांक 176/23 धारा 224 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और इसकी सूचना सूरजपुर पुलिस को दी गई।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने पुलिस अधिकारियों को फरार आरोपी की पतासाजी कर पकड़ने के निर्देश दिए थे। इसी बीच बुधवार को थाना सूरजपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी राहुल साहू उर्फ कल्लू को मानपुर में घेराबंदी कर पकड़ा और इसकी सूचना थाना मणिपुर पुलिस को दिया जिसके बाद वहां की पुलिस के आने पर फरार आरोपी को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक लखेश साहू, इसित बेहरा, आरक्षक रामकुमार नायक व तेजीलाल साहू सक्रिय रहे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर